जया प्रदा पर बयान देकर बुरे फंसे आजम खान, मजिस्ट्रेट ने दर्ज कराया केस

Update: 2019-04-15 03:22 GMT

समाजवादी पार्टी के दिग्गज और रामपुर से उम्मीदवार आजम खान के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी नेता जया प्रदा को लेकर उनके द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी पर अब केस दर्ज हो गया है. आजम के बयान पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ तहरीर दे मुकदमा दर्ज कराया. आजम खान के बयान की चारो तरफ भर्त्सना हो रही है.

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जुबानी जंग होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई नेताओं के बयान चर्चा का विषय रह चुके हैं. लेकिन आजम खान ने सारी हदों को लांगते हुए जया प्रदा के खिलाफ बयान दिया, जो उनकी मुश्किलें बढ़ा रहा है. 




 


Similar News