BSP प्रत्याशी गुड्डू पंडित के बिगड़े बोल, मोदी-योगी के खिलाफ गाली-गलौज

Update: 2019-04-13 13:51 GMT

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बाहुबली प्रत्याशी गुड्डू पंडित का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जहां बीएसपी प्रत्याशी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों की भाषा बोलते नजर आ रहे है. बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू पंडित के इस बयान के बाद यूपी की सियासत का पारा चढ़ गया है. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने एलआईयू को जांच के आदेश दिए है.

बसपा ने ऐसे-ऐसे उम्मीदवार बनाया है जो मुद्दे नहीं उठा सकता,जनता की सेवा क्या खाक करेगा।

बीजेपी प्रवक्ता मनीषा शुक्ला ने बताया कि महागठबंधन की जमीन खिसक गई है. यहीं वजह है कि गुड्डू पंडित से जैसे लोग गंदी-गंदी भाषा का प्रयोग कर रहे है. बीजेपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराएगी. बसपा प्रत्याशी बने भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित दबंग छवि के नेता हैं. उन पर कई केस भी दर्ज हैं.

नोएडा के गुड्डू पंडित 2007 में डिबाई से बीएसपी के टिकट पर पहली बार चुनाव जीते थे. 2012 में उन्होंने समाजवादी पार्टी (एसपी) के टिकट पर दोबारा मुकाबला अपने नाम किया. 2017 के विधानसभा चुनाव में भी गुड्डू पंडित ने विभिन्न राजनीतिक दलों में टिकट के लिए कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. उनकी पत्नी काजल शर्मा ने नोएडा विधानसभा का उपचुनाव 2014 में लड़ा था और वह दूसरे नंबर पर रही थीं. श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने डिबाई क्षेत्र से कल्याण सिंह के बेटे राजवीर को शिकस्त दी थी. 2019 के चुनाव में वह अलीगढ़ लोकसभा सीट से एसपी-बीएसपी या आरएलडी से टिकट मांग रहे थे. हालांकि, अब फतेहपुर सीकरी से टिकट मिलने के बाद वह सक्रिय हो गए हैं.

BSP प्रत्याशी गुंडा भगवान् शर्मा उर्फ़ गुड्डू पंडित पर हुआ दर्ज हुआ IPC 124,504 में फिर फ्लाइंग स्क्वायड भीम सिंह ने कराया मुकद्दमा दर्ज

थाना फतेहपुरसीकरी में दर्ज हुई FIR

Similar News