भदोही में पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या

Update: 2020-05-31 09:32 GMT


भदोही

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ पुलिस चौकी अन्तर्गत बरदहवां गांव में शनिवार की देर रात पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बरदहवां गांव निवासी रमजान उर्फ गुड्डू को उसके पटीदार हलीम, कलाम, शहजाद व नसीम ने पीट-पीटकर मार दिया। विवाद का कारण पड़ोसी हलीम, कलाम, शहजाद व नसीम ने सड़क की पटरी पर मिट्टी डालकर पानी निकासी को बंद कर दिया था। रात में तेज आंधी के साथ हुई बारिश के कारण सड़क पर पानी लग गया। यह पानी रमजान उर्फ गुड्डू के दरवाजे पर भी लग गया था। रमजान उर्फ गुड्डू सड़क किनारे लगायी गई मिट्टी को हटा रहा था। इसी बात को लेकर दोनो पट्टीदारों के बीच विवाद हो गया। और रमजान उर्फ गुड्डू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल श्रीकांत राय, मोढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील यादव मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे

Similar News