नोएडा के क्वारंटाइन सेंटर से भागकर पहुंचा चंदौली, जांच में निकला कोरोना पॉजिटिव

Update: 2020-05-24 13:11 GMT

चंदौली,  । नोएडा में क्वारंटाइन में रखा गया कोरोना संदिग्ध प्रवासी पिछले दिनों भागकर धानापुर थाना क्षेत्र के धराव गांव अपने घर आ गया। उसकी नोएडा में सैंपलिंग की गई थी। बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद खलबली मच गई है।

गौतमबुद्ध नगर सीएमओ कार्यालय की ओर से चंदौली प्रशासन को इसके बाबत सूचित किया गया है। पॉजिटिव मरीज नोएडा से बस से चंदौली मुख्यालय आया था। यहां से बाइक से धराव गांव स्थित अपने घर पहुंचा। पॉजिटिव मरीज को वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय मंडलीय चिकित्सालय में बने एल-1 वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है। साथ ही संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुट हुआ है। जिले में संक्रमितों की संख्या अब 19 हो गई है।

दो दिन पहले ही चंदौली के बरहनी विकास खंड में भी क्वारंनटाइन किए गए लोगों के गांवो में घुमने की शिकायत आई थी। इससे ग्रामीण कोरोना वायरस के संक्रमण सहम गए थे और प्राशासन के लोगों से इन पर अंकुश लगाने का मांग की। इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह ने कहा कि विद्यालयों में क्वारंनटाइन किए गए लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के 21 दिन के बताए गए नियमों का पालन नही करते या घुमने की शिकायत मिलती है तो मुकदमा कायम कर कार्रवाई की जाएगी ।

Similar News