मुरैना में मां की मौत पर दुबई से आये युवक ने तेरहवीं पर 'बांटा' कोरोना, 10 पॉजिटिव

Update: 2020-04-04 14:02 GMT

मध्य प्रदेश का मुरैना जिला अब इंदौर के बाद प्रदेश का दूसरा कोरोना वायरस हाट स्पॉट बनकर उभरा है. दरअसल, मुरैना में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 10 और मरीज पाए गए हैं. जिले से भेजे गए गए 23 सैंपल्स में से 10 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कुल मिलाकर जिले में अभी तक 12 लोग कोरोना के शिकार हो गए हैं.

दरअसल, 17 मार्च को दुबई से भारत आये एक युवक की जांच 31 मार्च को की गई. युवक और उसकी पत्नी की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव निकली. युवक के संपर्क में आए 10 और लोगों की रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक ये सभी एक तेरहवीं भोज में शामिल हुए थे. इतना ही नहीं, इस भोज में 1500 और भी लोग शामिल हुए थे.

Similar News