मुरादाबाद बिलारी। अंडर ट्रेनिं आईएएस संजय कुमार मीणा को बिलारी में एसडीएम पद का कार्यभार सौंपा गया है, बृहस्पतिवार को उन्होंने बिलारी तहसील में आकर कार्यभार संभाला तहसीलदार प्रभा सिंह के अलावा राजस्व निरीक्षक और लेखपाल आदि से परिचय करते हुए अपनी प्राथमिकता बतायी कि जनता की समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता रहेगा शासन के निर्देश का पालन करने के साथ ही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन.
..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद