वाराणसी/चोलापुर
गांव में मचा हाहाकर के स्वास्थ्य विभाग की टीम मौकेपर पहुच गांव में कर रही कैम्प
चोलापुर क्षेत्र के रौना कला गाँव के परमहंस आश्रम पर होली की शाम प्रसाद के नाम पर मिली ठंडई और पकौड़ी खाने के बाद दूसरे दिन रौना कलां गांव के लगभग डेढ़ सौ लोगों को तेज बुखार, पेट दर्द, उल्टी, लूज मोशन होने से हालात बिगड़ने लगी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार फ़ूड प्वाइजनिंग के चपेट में आये ग्रामीणों ने पहले पास के प्राइवेट डाक्टर से दवा लिए उसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी तो मरीजो को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर और नरपतपुर (चौबेपुर) पीएचसी में भर्ती कराये गए। आज गांव वालों ने सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर अधीक्षक आरबी यादव को जानकारी दी. उसके बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को एम्बुलेंस के जरिये इलाज के लिए चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नरपतपुर (चौबेपुर) ले जाया गया। पीएचसी केंद्र नरपतपुर चौबेपुर में भर्ती ग्रामीणों में जोखन निषाद उम्र 65 वर्ष, गजराज यादव उम्र 64 वर्ष, शिवानी उम्र12 वर्ष,आशीष निषाद उम्र 15 वर्ष, अमन यादव उम्र 16 वर्ष,सुनीता उम्र 30 वर्ष,चेतना निषाद उम्र 40 वर्ष, लोदयी प्रजापति उम्र 70 वर्ष, छोटे बच्चो में नीतीश,निखिल, अमरेश,अनुराग,दीपक समेत अन्य कई लोगो का इलाज किया जा रहा है वही चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों में अमन सोनकर, प्रीत सोनकर,अंकित सोनकर समेत करीब दो दर्जन लोगों का इलाज किया जा रहा है। जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है
रिपोर्टर:-दीपक कुमार सिंह चोलापुर वाराणसी