जफरपुर चौकी इंचार्ज को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Update: 2020-02-28 03:25 GMT


खबर यूपी के चन्दौली जनपद से जहां आज अलीनगर थाना अंर्तगत जफर पुर चौकी इंचार्ज अवधेश सिंह को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुवे एन्टी करप्सन टीम वाराणसी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुशार बीते कुछ दिन पहले नीबूपुर गांव जफरपुर चौकी थाना अलिनगर में एक मारपीट के मामले में धारा लगाने के नाम पर घूस मांगा जा रहा था। मार पीट के मामले में दूसरे पक्ष से धारा हटाकर चार्जशीट लगा दिया गया था। आरोप है कि दूसरे पक्ष से पैतीस हजार लिया जा चुका है। पहले पक्ष ने रिश्वत लेने की शिकायत एन्टीकरप्सन टीम से किया। जिसको संज्ञान में लेते हुवे एंटीकरप्शन ने दरोगा को पकड़ने के लिये आज जाल बिछाया और दरोगा को पैसा देने के लिए पीड़ित ने बात की तो दरोगा किसी सरकारी काम से चन्दौली तहसील गया था और वह पैसा लेने के लिये पीड़ित को तहसील के पास बाटी चोखा कु दुकान पे बुलाया और पैसा लेने लगा तभी एंटीकरप्शन टीम ने दरोगा को रंगे हाथ पैसा लेते गिरफ्तार कर लिया गया और कोतवाली डीडीयू नगर लाकर पूछताछ कर कार्यवाही में जुटी।

रंधा सिंह चन्दौली

Similar News