स्कूल के बच्चों संग उपहार बांटकर मनाया बाल दिवस

Update: 2019-11-14 09:49 GMT

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जरिये यातायात और सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

वासुदेव यादव

अयोध्या। जिला अयोध्या के थाना-पटरंगा में नियुक्त सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव जिनकी ड्यूटी इस समय रामजन्मभूमि परिसर सुरक्षा में चल रही है, इन्होंने बाल दिवस के अवसर पर के0एम0मेमोरियल पब्लिक स्कूल,प्रमोद वन अयोध्या में पहुंचकर छात्र/छात्राओं में सामान्य ज्ञान/गायन प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को उपहार स्वरूप टिफिन, ड्राइंग-बाक्स,पानी की बोतल,कप,प्लेट,वाटर कलर, कापी,किताब,पेंसिल,टाॅफी इत्यादि प्रदान कर बाल दिवस धूमधाम से मनाया। ये अपनी ड्यूटी को वरियता देते हुए समय निकालकर रक्तदान, पौधारोपण, नशामुक्ति, यातायात, शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता तथा गरीब असहायों और दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की मदद करना जैसे सामाजिक कार्य करते रहते हैं। सामाजिक सेवा और पुलिस सेवा में सराहनीय कार्यों हेतु देश की राजधानी नई दिल्ली में आईकानिक पर्सनैलिटी अवार्ड-2019 से और कानपुर में खाकी सम्मान-2019 तथा अयोध्या में अयोध्या गौरव रत्न सम्मान-2019 जैसे कई सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। रणजीत ने बच्चों को मोबाईल से दूर रहकर पढाई पर ध्यान लगाने व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए बताया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल श्री प्रतीक श्रीवास्तव ने इनका धन्यवाद किया।

Similar News