आजम खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Update: 2019-11-14 01:32 GMT

रामपुर. आजम खान को रामपुर कोर्ट  से बड़ा झटका लगा है. इसी साल 2019 में लोकसभा चुनाव आजम खान के खिलाफ कोतवाली स्वार में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था. मामले में अब आजम खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट  जारी हो गया है.

चुनाव के दौरान निर्धारित समय से ज्यादा किया था रोड शो

दरअसल आजम खान को आचार संहिता उलंघन के मामले में कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए. इसके बाद ADJ-6 की कोर्ट ने सपा सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया.

बता दें लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान के खिलाफ निर्धारित समय के बाद रोड शो करने का आरोप लगा, जिसके बाद उनके खिलाफ कोतवाली स्वार में मुकदमा दर्ज किया गया. लेकिन आजम खान लगातार तारीखों पर कोर्ट में अनुपस्थित रहे, जिसके बाद अब कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी.

Similar News