सतीश चंद्र मिश्र से लेकर दिनेश शर्मा और अन्य मठाधीशों के भौकाल में कटौती

Update: 2019-07-23 10:11 GMT

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई नेताओं को केंद्रीय सूची (सीआरपीएफ सुरक्षा प्राप्‍त) से हटा दिया है. मंत्रालय ने सुरक्षा कवर की सूची को संशोधित करते हुए लालू यादव के अलावा उत्‍तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी को सीआरपीएफ सुरक्षा कवर से बाहर कर दिया है. इन सभी नेताओं को अब सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा नहीं दी जाएगी.


इसके साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान से भी सीआरपीएफ सुरक्षा कवर हटाकर उन्‍हें सुरक्षा की वाई श्रेणी में डाला गया है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी के तहत मिली ब्लैक कैट कमांडो की सुरक्षा वापस लेने की भी सूचना मिली थी. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में सीआरपीएफ के तहत सुरक्षा प्राप्त वीआईपी लोगों की सुरक्षा की व्यापक समीक्षा की. इसके बाद फैसला लिया गया कि सपा अध्यक्ष को दिया गया एनएसजी कवर वापस लिया जाए. हालांकि अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है कि सुरक्षा हटाई जाएगी या घटाई जाएगी.

Similar News