इस साल मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के 27 आतंकी, 19 पुलवामा हमले के बाद ढेर

Update: 2019-04-22 11:51 GMT

इस साल जम्मू-कश्मीर में 66 आतंकवादियों को मार दिया गया है, जिसमें से 27 जैश-ए-मोहम्मद के हैं। इनमें से 19 पुलवामा आतंकी हमले के बाद खत्म किए गए हैं। सूत्र के अनुसार, पुलवामा हमले के 45 दिनों के भीतर हमले में शामिल पूरी जैश टीम तकनीकी और मानव खुफिया आधारित अभियानों के संयोजन के माध्यम से बेअसर कर दी गई। इसमें जैश कैडर की गिरफ्तारी और निर्वासन भी शामिल है जो किसी भी तरह से ऑपरेशन में शामिल थे।

पुलवामा हमले के बाद हमले में सीधे तौर पर शामिल चार जैश आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि चार अन्य को विभिन्न अभियानों में गिरफ्तार किया गया है। कश्मीर घाटी में 40 जैश के जमीनी समर्थकों से पूछताछ के जरिए इनपुट हासिल किए गए।


 सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में 18 फरवरी को कामरान, 11 मार्च को मुशाहिर अहमद खान और 11 मार्च को सज्जाद भट शामिल हैं। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।



Similar News