अयोध्या में गठबंधन पार्टी के जुलूस के आगे फीका रहा भाजपा नामांकन जुलुस

Update: 2019-04-15 10:26 GMT

जनता ने लिया किनारा ,जताया आक्रोश

 

अयोध्या।भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने नामांकन किया दाखिल। अयोध्या से निकला जुलूस कोई खास भीड़भाड़ इकट्ठा नहीं कर पाया जनता के साथ साथ समर्थकों ने भी जुलूस में शामिल होने या देखने में रहे दूर दूर ।भाजपा ने एक रणनीति के साथ नामांकन जुलुस की रैली निकाला था लेकिन उसका कोई खास असर नहीं रहा रैली में बाहर बाहर से लोग बुलाकर शामिल करने पर भी जुलूस रहा फीका।

भाजपा ने कई बार बैठक कर नई नई रणनीति बनाई जुलूस को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई चर्चाएं की लेकिन उसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा रैली के दौरान भाजपा जुलूस पूरी तरह से रहा फेल । इतना ही नहीं भाजपा की सभा में कुर्सियां भी खाली नजर आई।

वहीं पूर्व में हुई गठबंधन की नामांकन जुलुस रैली में हजारों की संख्या में जनता व कार्यकर्ता शामिल रहे थे इस दौरान गठबंधन पार्टी ने अपनी शक्ति का जबरदस्त एहसास जताया था जिससे पूरे शहर में जुलूस ऐतिहासिक रहा, इससे कहीं ना कहीं विपक्षी को अपनी हार का डर भी सताया, इससे इस बात का आंकड़ा लगाया जा सकता है कि जनता एक बार फिर गठबंधन सरकार के रूप में भरोसा करना चाह रही है।

सूत्रों की मानें तो जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है यही कारण है कि भाजपा सरकार से अब जनता किनारा करना चाह रही है।

वहीं सूत्रों की माने तो लोकसभा उम्मीदवार का टिकट लल्लू सिंह को मिलने पर भाजपा दल के ही दूसरे खेमे के कुछ लोग नाराज चल रहे है जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं भाजपा को भुगतना भी पड़ सकता है।

Similar News