कानपुर: राष्ट्रपति कोविंद ने बालाजी मंदिर पहुंच की पूजा-अर्चना, भारत माता की मूर्ति का किया अनावरण

Update: 2019-02-25 06:36 GMT

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार सुबह कानपुर स्थित चकेरी हवाई अड्डे पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित पूरा प्रशासनिक अमला राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार खड़ा था। राष्ट्रपति का हवाई जहाज पहुंचते ही सभी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे।

चकेरी एयरपोर्ट से पहले राष्ट्रपति को हेलीकॉप्टर के जरिए महाराजपुर के सलेमपुर स्थित बालाजी मंदिर पहुंचना था। कार्यक्रमों में हुए फेरबदल के चलते राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर की जगह सड़क मार्ग से होते हुए बालाजी मंदिर पहुंचे।

यहां उन्होंने सबसे पहले बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजन किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने भारत माता की मूर्ति का अनावरण किया। राष्टपति यहां लगभग 25 मिनट तक रूके।

बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय विपश्यना साधना केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने धम्म कल्याण विपश्यना केंद्र के पुरुष निवास ब्लॉक का लोकार्पण किया। 

Similar News