यूपीपीएसी ने घोषित किया पीसीएस परीक्षा-2016 का अंतिम चयन परिणाम

Update: 2019-02-22 16:47 GMT

प्रदेश को 630 नए पीसीएस मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2016 का अंतिम चयन परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। कौशलपुरी, कानपुर की महिला अभ्यर्थी जयजीत कौर होरा ने टॉप किया है जबकि प्रतापगढ़ के विनोद कुमार पांडेय मेरिट में दूसरे और नैनी, प्रयागराज के नवदीप शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे। अंतिम चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट और आयोग कार्यालय के सूचनापट पर भी उपलब्ध है।

 

पीसीएस-2016 की परीक्षा 26 प्रकार के 633 पदों पर भर्ती के लिए हुई थी लेकिन, विशेष चयन के तहत सहायक सेवा योजन अधिकारी के तीन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी अभ्यर्थी ने विकल्प नहीं दिया था। रिक्त रह गए तीन पदों पर भर्ती पीसीएस परीक्षा-2019 के तहत होगी। पीसीएस-2016 की प्रारंभिक परीक्षा 20 मार्च 2016 को आयोजित की गई थी। अंतिम चयन परिणाम आने में तकरीबन तीन साल का वक्त लग गया। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 27 मई 2016 को घोषित किया गया था, जिसमें 14615 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा वर्ष 2016 में 20 सितंबर से पांच अक्तूबर तक आयोजित की गई थी लेकिन, इसका परिणाम आयोग ने पिछले साल 16 नवंबर को जारी किया, जिसमें 1993 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।

मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार 10 दिसंबर 2018 से 24 जनवरी 2019 तक आयोजित किया गया। इसमें 58 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 1935 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए। साक्षात्कार पूरा होने के माह भर के भीतर ही आयोग ने अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार अंतिम चयन परिणाम सर्वोच्च न्यायालय में आयोग की ओर से दाखिल विशेष अनुमति याचिका पर होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

मुख्य पदों का विवरण

पद का नाम-संख्या

नायब तहसीलदार-209

डिप्टी कलेक्टर-53

डिप्टी एसपी-52

जिला प्रशासनिक अधिकारी परिवार कल्याण-18

जिला लेखा परीक्षा अधिकारी-59

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी-23

खंड विकास अधिकारी-21

असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर-14

जिला प्रोबेशन अधिकारी-07

वाणिज्य कर अधिकारी-56

सहायक श्रमायुक्त-03

उप निबंधक-14

जिला समाज कल्याण अधिकारी-03

सहायक आयुक्त सहकारिता-10

Similar News