गूगल टॉयलेट पेपर सर्च करने पर दिखाता है पाकिस्तानी झंडा

Update: 2019-02-17 15:52 GMT

अगर आप सर्च इंजन गूगल पर दुनिया के सबसे अच्छे टॉयलेट पेपर को तलाशेंगे तो आपको पाकिस्तान का झंडा नजर आएगा। इसके अलावा, अगर गूगल सर्च में आप सिर्फ 'टॉयलेट पेपर' या 'चाइना मेड टॉयलेट पेपर' भी लिखेंगे तो पाकिस्तान का चांद सितारे वाला झंडा ही नजर आएगा।

दरअसल, विगत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के कुछ दिनों बाद गूगल पर यह गफलत देखी गई है। इस सर्च के नतीजे तेजी से सोशल मीडिया पर बढ़ते जा रहे हैं। खासकर इस संबंध में ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के मेमेज, पोस्ट और स्टेट्स अपडेट बढ़ने से पाकिस्तानी झंडे का 'टॉयलेट पेपर' वायरल हो गया है।

गूगल सर्च में टॉयलेट पेपर के नाम पर पाकिस्तान के झंडे की फोटो दिखने के अलावा अब इससे जुड़ी सर्च को लेकर मीडिया में चल रही खबरों की भी फोटो भी बड़ी तादाद में नजर आ रही है। हालांकि गूगल ने अभी तक इस बात का जवाब नहीं दिया है कि यह गड़बड़ी कैसे हुई।

गूगल का अल्गोरिथम अक्सर विभिन्न मामलों में गलत चीजें दिखाता है। हाल ही में गूगल सर्च इंजन पर इडियट लिखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम आता था।

Similar News