विधायक डॉ.लीना तिवारी ने किडनी मरीज की मदद के लिए लिखा पत्र

Update: 2019-02-13 08:03 GMT

मड़ियाहूं/ जौनपुर। सोमवार को मडियाहूँ विधानसभा से सटे मछलीशहर क्षेत्र के पठखौली परीयत गाँव के कैलाश नाथ तिवारी पुत्र प्रभुनाथ तिवारी गुर्दा रोग से ग्रसित होने थे। इधर उधर पैसे के अभाव से भटक रहे थे कि कोई उन्हे बताया कि विधायक डॉ. लीना तिवारी नेक काम में सबसे आगे हैं। उनके कार्यालय पर पीड़ित परिवार का एक सदस्य पहुँच कर उनके बेटे सात्विक तिवारी सेमदद माँगी.जिसपर उन्होंने तत्काल मदद कराया। विधायक लीना तिवारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में नही पड़ने के कारण निधि से सहयोग नही कर पाने की समस्या को बताया।, लेकिन तत्काल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखा कहा मै इनको भली भाँति जानती पहचानती हूँ. इन्हें आप अपने यंहा भर्ती करने का कष्ट करें, जिससे इनका उपचार सुचारूरूप से हो सके, पीड़ित को मदद का आश्वसन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कोष से मदद करायेगे। विधायक की इस मदद से मरीज का पूरा परिवार गाँव में प्रशंसा हो रही है।

गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के रहनुमा उनके जनप्रतिनिधि बन रहे हैं। पैसे की कमी के कारण इलाज कराने में असमर्थ लोगों की मदद करने के लिए जनप्रतिनिधि अपनी निधि का प्रयोग ऐसे गरीबों के इलाज में कर रहे हैं। विधायकों की इस मदद से जनता भी उन्हें हाथ उठाकर दुआ देती हुई नजर आती है। जिले में कुल नौ विधानसभा क्षेत्र है। इनमें से कुछ जनप्रतिनिधि विकास कार्यो के लिए आए धन से गरीबों का इलाज करा रहे हैं।

Similar News