अखिल भारतीय हिंदू महासभा की बैठक

Update: 2019-02-13 03:40 GMT

कानपुर, । अखिल भारतीय हिंदू महासभा सगठन को मजबूत करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया है । जिसमें कई जिलों के लोग जुटेंगे। मंगलवार को ये बात संगठन प्रभारी संजीव मिश्र ने कही।

उन्होंने आरोप लगाया कि राम मंदिर निर्माण का वादा करके सरकार बनाने वाली केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार मंदिर मुद्दे पर इसलिए हीलाहवाली कर रही है क्योंकि फिर भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि संसद में कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराए। कहा कि जल्द ही हिंदू महासभा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी कि हिन्दू मुस्लिम के लिए कोई अलग से एक्ट होने के बजाय पूरे देश में कामन सिविल कोड लागू हो। उन्होंने कहा कि जब मुस्लिम को चार विवाह करने का अधिकार है तो हिन्दू को क्यों नहीं है।

Similar News