रायबरेली में पुलिस और आबकारी टीम ने पकड़ी 18 लाख की स्प्रिट

Update: 2019-02-10 11:16 GMT

रायबरेली में लालगंज पुलिस और आबकारी टीम ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। दोनों ने लालगंज क्षेत्र में 3000 स्प्रिट बरामद की है। इस दौरान कई आरोपी भी हिरासत में लिए गए हैं। छापे से बरामद स्प्रिट की कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इसी स्प्रिट से जहरीली शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

वहीं गुरुवार को कुशीनगर और सहारनपुर में कई जिंदगी लीलने वाली जहरीली शराब ने सवा चार साल पहले राजधानी में भी कोहराम मचाया था। इससे पहले मलिहाबाद के दतली और खड़ता गांव में जहरीली शराब से 100 से अधिक मौतों के बाद तत्कालीन सरकार ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की लेकिन अवैध शराब के धंधे पर लगाम नहीं लग सकी। ग्रामीण इलाकों और हाइवे के थाना क्षेत्रों में आज भी गांव-गांव शराब की भट्ठियां धधक रही हैं।

Similar News