डिपो के अंदर एआरएम सुहैल अहमद पर जानलेवा हमला

Update: 2019-02-08 17:04 GMT
हमीरपुर : रोडवेज डिपो के एआरएम सुहैल अहमद पर विभागीय कर्मचारियों ने शुक्रवार दोपहर लाठी-डंडे लेकर हमला बोल दिया। हमले में एआरएम लहूलुहान हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एआरएम को किसी तरह हमलावरों से बचाया और कोतवाली लेकर पहुंची। आठ नामजद सहित आधा दर्जन से अधिक अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

चालक-परिचालकों और कुछ बाहरी लोगों ने एआरएम सुहैल अहमद के रोडवेज परिसर में पहुंचते ही हमला बोला। इससे बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। पहले से आक्रोशित अन्य कर्मचारी भी कुछ मिनटों में ही लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए और एआरएम को पीटने लगे। कर्मचारी उनको पीटते हुए डिपो परिसर के बाहर तक ले गए। यहां भी बराबर उन पर डंडे बरसाते रहे। कोतवाली में एआरएम ने बताया कि अक्षम चालक ग्यासुद्दीन की पत्नी नफीसा ने उनसे अभद्रता शुरू की, हटाने की कोशिश की तो वह उलझ गई और जमीन में गिर गई। इसके बाद कुछ लोगों ने महिला को लात मारने का आरोप लगाते हुए उनपर हमला कर दिया। पहले से तैयार बैठे लोग टूट पड़े। मारपीट में एआरएम को गंभीर चोटे आई हैं, उन्होंने कहा कई दिनों से उनके खिलाफ माहौल तैयार किया जा रहा था।  

Similar News