अन्ना पशुओं को पकड़ने में छूट रहे पसीने

Update: 2019-01-31 13:13 GMT

आनन्द प्रकाश गुप्ता

बहराइच।बुधवार की देर रात शहर में अन्ना (आवारा) पशुओं को पकड़ने के लिए नगर पालिक परिषद बहराइच की टीम मैदान में डटीं रहीं और कई आवारा पशुओं को पकड़कर गौ आश्रय स्थल में भी भिजवाया। हालांकि इन पशुओं को पकड़ने में पालिका कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं, काफी मसक्कत के बाद इन आवारा पशुओं की संख्या अब दो दर्जन ही पहुंच सकी है। अचानक पशुपालकों की भी शहर में सक्रियता बढ़ गई है। शहर के कई इलाके ऐसे हैं कि जहां आवारा पशु दिखे ही नहीं, जबकि आए दिन पशु पालक दूध निकालकर गाय को सड़क पर छोड़ देते थे।

सूत्रों के अनुसार शासन ने प्रस्तावित कार्य मे तेजी लाने को निर्देश दिए हैं। जिससे गौशालाएं जल्द से जल्द निर्मित हो सके। ताकि निराश्रित पशुओं को वहां रखा जाने में परेशानी न हो।

Similar News