विवादित बयान बाद गरमाने लगी राजनीति, एसपी आफिस पर धरने पर बैठें सपा कार्यकर्ता

Update: 2019-01-20 10:28 GMT

चंदौली,

मुगलसराय विधायक साधना सिंह द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती के उपर दिये गये विवादित बयान के बाद राजनीति गरमाने लगी है। विधायक के इस बयान के बाद सपा-बसपा नेताओं में उबाल देखने को मिल रहा है। रविवार की सुबह एसपी कार्यलय पर सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर के नेतृत्व में धरने पर बैठें दर्जनों सपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन पर दंडात्मक कारवाई करने की मांग की।

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय विधायक पर कारवाई करने की मांग करते हुए कहा कि साधना सिंह के खिलाफ दंडात्मक कारवाई होने तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान सपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और भाजपा विधायक के खिलाफ भड़के रहे।

बता दें कि शनिवार को गृह मंत्री के पुत्र भाजपा महासचिव पंकज सिंह के स्वागत भाषण के दौरान बसपा सुप्रीमो पर भाजपा विधायक साधना सिंह ने मायावती के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें किन्नरों से भी बद्दतर बोला था।

इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुर, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, छोटू तिवारी, नफीस अहमद गुड्डू, चन्द्रशेखर यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

प्रशान्त सिंह 

Similar News