दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने सीडीओ सी इंदुमती को किया सम्मानित

Update: 2018-12-08 14:29 GMT

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश ने पर्यटन विभाग की विशेष सचिव सी इंदुमती को राज्यपाल राम नाईक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। बताते चलें कि इंदुमती फतेहपुर और मुरादाबाद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात रहते हुए स्वच्छ भारत मिशन में दिव्यांगजन स्वछग्रह अभियान चलाकर कीर्तिमान स्थापित करते हुए 3300 दिव्यांगजन की मानव श्रंखला बनाई। जिसे ग्लोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। जनपद फतेहपुर के विकासखंड भिटोरा के अंतर्गत गांव चौहट्टा, जहां पानी में फ्लोराइड की अधिकता के कारण उस क्षेत्र में दिव्यांगजन की संख्या अधिक है। इसी के चलते पुनर्वासन के लिए इंदुमती जी ने शुद्ध पेयजल दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर पेंशन दी जाने की प्रक्रिया तथा अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित ग्रामीणों को लाभान्वित किये जाने का सराहनीय कार्य किया। इसी के चलते हैं विशेष सचिव पर्यटन विभाग इंदुमती को राज्यपाल राम नाईक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।..... 

Similar News