मुरादाबाद बिलारी विजिलेंस के छापे के बाद के बाद कई पर मुकदमा

Update: 2018-12-07 13:24 GMT

बिलारी । विजिलेंस टीम द्वारा मारे गए छापे के दौरान कई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।

एसडीओ विश्वजीत सिंह चौधरी ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बिलारी पहुंची विजिलेंस टीम में अमरोहा ,मुरादाबाद के विजिलेंस अधिकारी मौजूद थे ।इसके अलावा बिलारी से एसडीओ विश्वजीत चौधरी के अलावा अवर अभियंता शुभम पांडे, शम्स तबरेज ,अवनीश सिंह, राम प्रसाद, संजीव गुप्ता आदि शामिल थे। वहीं लाइन स्टाफ भी मौजूद रहा ।टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी ।इस दौरान बिलारी के मोहल्ला अंसारियान के नासिर हुसैन, सरवर अली अशरफ हुसैन, जावेद, दानिश कमाल, मोहल्ला कोरियान के सुरेश मोहल्ला ठाकुरान के गुलाम रसूल मोहल्ला अब्दुल्ला के मोहम्मद यासीन, मोइनुद्दीन, इंद्र मन, शाहिद हुसैन ,बब्बू ,मेहरबान, मुकेश कुमार, जुम्मा, अशोक सक्सेना, जमाल युसूफ, मोहल्ला रैली चौक में मोहम्मद यामीन, फैज व शक्ति नगर के जोगपाल सिंह के विरोध मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी है। इसके अलावा राजेंद्र सिंह, कमल वर्मा, अर्जुन सिंह, जबर सिंह, हामिद हुसैन, फरमुद्दीन, पुष्पेंद्र ,वसीम, अकरम ,बाबू खान ,हामिद हुसैन के विरुद्ध रिपोर्ट को तहरीर दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News