पटाखा जलाने से फैक्ट्री में लगी आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Update: 2018-11-08 03:58 GMT

लखनऊ नाका क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर में पटाखा जलाने के दौरान एक रॉकेट गोयल फैक्ट्री में जाकर गिर गया। जिससे फैक्ट्री में आग लग गई। इस फैक्ट्री में मोमबत्ती बनाने का काम होता है, इस वजह से आग बहुत तेजी से फैली। घटना बुधवार रात 10 बजे की है। लोग दिवाली की रात आतिशबाजी कर रहे थे। आग इतनी भीषण थी कि उसने अपनी चपेट में पूरी बिल्डिंग को ले लिया। बिल्डिंग में रखे गैस सिलेंडर एक-एक करके फटने लगे जिससे आग ने और विकराल रूप ले लिया।

ये कारखाना घनी आबादी के बीच एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में चल रहा था। बिल्डिंग दो मंजिला है, जिसमें उपर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर रहते थे। मजदूर दीपावली मनाने घर चले गए थे, इसलिए कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। कारखाने में फायर फाइटिंग का भी इंतजाम नहीं था।

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि दीपावली होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी परेशानी भी हुई। अभी तक आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।

Similar News