शामली में पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़, 6 बदमाश गिरफ्तार

Update: 2018-11-08 03:57 GMT

यूपी के शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह सभी लुटेरे कुछ समय पहले एक ज्वेलरी शॉप से हजारों की नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस फिलहाल इन लुटेरों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

दरअसल बाबरी थाना इलाके के पानीपत रोड पर पुलिस को बदमाशों के देखे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी. चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से असलहा और 4 बाइक बरामद की हैं. साथ ही व्यापारी से लूटा गया 750 ग्राम चांदी व 10 हजार रुपये की नगदी भी बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट के जुर्म को कबूल कर लिया है. इन सभी पर शामली में करीब 10 मुकदमें दर्ज थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

Similar News