बस्ती में अनियंत्रित कार की ट्रक से टक्कर में दो भाइयों की मौत

Update: 2018-08-20 06:01 GMT

बस्ती । नेशनल हाइ-वे पर रफ्तार का कहर एक परिवार पर काफी भारी पड़ा है। बस्ती में कल देर रात नेशनल हाइ-वे 29 पर तेज रफ्तार कार अनियत्रित होकर दूसरे लेन में जाकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो सगे भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बस्ती के हर्रैया कस्बा में बभनान ओवरब्रिज पर कल देर रात अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर दूसरे लेन से गुजर रहे ट्रक से टकरा गई। कार में सवार गोरखपुर के दो सगे भाइयों की मौके पर रही मौत हो गई। गोरखपुर के थाना तिवारीपुर के इलाहीबाग निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद शाहिद भाई 32 वर्षीय भाई मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद राशिफ के साथ लखनऊ से गोरखपुर लौट रहे थे। बभनान ओवरब्रिज पर पहुंचते ही उनकी हुंडई कार संख्या यूपी 53 बीटी 1010 अचानक गड्ढा पड़ जाने से अनियंत्रित हो गई।

कार चला रहे मोहम्मद शाहिद ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन कार नियंत्रित नहीं कर सके और डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे लेन में पहुंच गई। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 51-एटी 4098 से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वाहन में दोनो भाइयों की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने गैस कटर की सहायता से कार की बाडी काट कर शवों को बाहर निकाला। फैजाबाद की तरफ जाने वाले लेन को डायवर्ट कर दिया गया था। ट्रक चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने इनके परिवार के लोगों को सूचना दे दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Similar News