छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस को दिया रन थ्रू सिग्नल, कई यात्री घायल

Update: 2018-06-25 03:55 GMT

मुरादाबाद - यात्रियों की संरक्षा की दुहाई देने वाले रेल अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रविवार को छपरा से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस को अमरोहा स्टेशन में प्लेटफार्म पर लेने के बजाय रन थ्रू सिग्नल दे दिया गया। गार्ड ने ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी तो लूप लाइन पर जाकर रुकी। रेल अधिकारियों ने इस गलती को छिपाने के लिए दूसरी गलती कर दी। ट्रेन को वापस प्लेटफार्म पर लेने के बजाय सिग्नल दे दिया। अचानक ट्रेन के चलने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कई यात्री उतरने के दौरान गिरकर मामली रूप से घायल हो गए। मंडल रेल प्रबंधक एके सिंघल ने बताया कि लूप लाइन पर रन थ्रू सिग्नल का मामला जानकारी में आया है। जांच कराई जा रही है, पता किया जा रहा है कि लापरवाही किसकी है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। घटना की संयुक्त जांच कराई जा रही है।

Similar News