जौनपुर।निकाय चुनाव मे वार्ड नंबर 23 से सपा से सभासद प्रत्याशी विकास यादव ने अपने वार्ड मे समर्थकों के साथ पदयात्रा के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। जुलूस में सपाईयो का हुजूम उमड़ पड़ा।
उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण की मतदान के पहले ही सपा उम्मीदवार ने युवा नेता अभिषेक यादव के नेतृत्व मे पदयात्रा दौरान पूरा कस्बा सपा मय दिखाई दिया। सैकडों लोग सपा उम्मीदवार के हुजूम में शामिल रहे। युवा नेता अभिषेक यादव के आवाहन पर पूरा कस्बा सपा उम्मीदवार के समर्थन में एकजुट दिखा। समर्थक हाथों में समाजवादी झंडे और तख्तियां लेकर नारेबाजी करते नजर आए । ऐसा माना जा रहा है कि जनपद में पहला वार्ड है। कि इतना हुजूम किसी उम्मीदवार के साथ मौजूद समर्थकों की यह सबसे बड़ी भीड़ देखने को मिली।
इसे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का शक्ति प्रदर्शन कहें या अभिषेक यादव और सपा उम्मीदवार के व्यवहार की नजीर ,लेकिन इस भारी जन सैलाब ने मौठ ही नहीं बल्कि आसपास के कई दावेदारों समेत राजनीतिक दलों को सोचने पर मजबूर कर दिया है । इससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिषेक यादव भी युवाओं और क्षेत्र के लोगों के चहेते नेता बन रहे हैं। इस मौके पर युवजन सभा के अध्यक्ष अमित यादव अपने पदाधिकरियो के साथ समेत सैकडों लोग शामिल रहे।