Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ से एटा तक पेट्रोलियम भंडार मिलने की संभावना, ओएनजीसी ने कराई खुदाई

अलीगढ़ से एटा तक पेट्रोलियम भंडार मिलने की संभावना, ओएनजीसी ने कराई खुदाई
X

अलीगढ़ । तेल व प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को सैटेलाइट के जरिये संकेत मिले हैं कि अतरौली, छर्रा व जवां ब्लॉक के कई गांवों की जमीन में पेट्रोलियम का भंडार हो सकता है। इस संभावना पर ओएनजीसी की टीम संभावित स्थानों पर खोदाई करा रही है। गुरुवार को टीम ने जवां क्षेत्र के गांव सुनामई, खेड़ाखुर्द, हरदुआगंज के अहमदपुरा व बरला के भवीगढ़ में खोदाई कराई। टीम ने डेरा भवीगढ़ गांव में जमाया है। शुक्रवार को इसी इलाके में कोरह गांव की जमीन में खोदाई होगी।

11 नमूने जांच के लिए उठाए

कोलकाता से ओएनजीसी की टीम भवीगढ़ गांव में पहुंची और गांव के ही राजवीर सिंह खेत में तेल का भंडार होने की सूचना देकर खोदाई की अनुमति मांगी। राजवीर यह सुनकर हैरत में जरूर पड़े लेकिन उन्होंने खोदाई की अनुमति दे दी। अफसरों संग कोलकाता से आए पांच मजदूरों ने खेत में टेंट लगाया। मजदूरों ने बुधवार को खोदाई का काम शुरू किया लेकिन बारिश के कारण ज्यादा नहीं हो सका। गुरुवार को अफसरों की मौजूदगी में ड्रिल मशीन से खोदाई हुई। 120 मीटर के करीब खोदाई होने पर मिट्टी से मिली पेट्रोलियम पदार्थों की गंध ने अफसरों को राहत दी। इस मिट्टी से ही 11 नमूने जांच के लिए उठाए गए हैं। गड्ढे में बारिश का पानी भरने से काम रोक दिया गया है। इससे पहले सुनामई, खेड़ा खुर्द, अहमदपुरा में भी खोदाई कराई। यहां से भी मिट्टी के नमूने भरे।

नलकूप के पानी से गंध

राजवीर के खेत में डेढ़ माह पहले लगे नलकूप के पानी में भी पेट्रोलियम की गंध आती है। राजवीर ने कंपनी के लोगों को इसके बारे में भी बताया है। राजवीर कहते हैैं कि अगर उनके खेत में तेल का भंडार निकलता है तो यह अच्छी बात होगी। पीआरओ ओएनजीसी करन सिंह ने बताया कि सैटेलाइट के जरिये पेट्रोल या केरोसिन होने के संकेत मिले हैं। एटा तक इस तरह के संकेत हैं। अलीगढ़ से एटा तक जगह-जगह खोदाई कराई जाएगी। 200 मीटर एरिया में बैरिकेडिंग करा दी गई है। मौसम साफ होने पर शुक्रवार को खोदाई कराई जाएगी।

Next Story
Share it