आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से एक की मौत, दो गंभीर

कन्नौज । रफ्तार का कहर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जारी है। आज एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार पलटने से कन्नौज में क्राइम ब्रांच के प्रभारी की पत्नी की मौत हो गई जबकि प्रभारी तथा उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हैं।
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर आज तेज रफ्तार कार पलटने से क्राइम ब्रांच प्रभारी तारिक खान की पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में तारिक खान तथा उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हैं। कन्नौज के क्राइम ब्रांच प्रभारी तारिक खान निवासी शिवपुरी रोड फौजी, चौराहा संगम, विहार, झांसी अपनी पत्नी रेशमा व पुत्र कबीर खान के साथ आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से लखनऊ से लौट रहे थे।
ठठिया के पास एक्सप्रेस-वे पर भरे पानी में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में उनकी पत्नी रेशमा की मौत हो गई। तारिक और कबीर खान जख्मी हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी पाकर सर्विलांस टीम व जिले के सभी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे।