पुलिस टीम पर लगा बलात्कार करने के प्रयास का आरोप

औरैयाः यहां पुलिस की रात्रि गश्त टीम पर एक युवती ने बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। युवती ने आरोप लगाया है कि अयाना थाना पुलिस के दरोगा और उनके हमराहियों ने रात के अंधेरे में घर मे अकेला पा कर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर गांव वाले जाग गए जिससे पूरी पुलिस टीम जीप लेकर भाग गए।फिलहाल एस पी औरैया ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
औरैया जनपद की अयाना पुलिस पर एक युवती ने बलात्कार के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है। अयाना थाना के भौता गांव की रहने वाली युवती अपने वृद्ध पिता के साथ रहती है।
युवती का कहना है कि उसके पिता रिश्तेदारी में घर से बाहर गए हुए थे। रात गश्त पर निकली पुलिस के दरोगा और उसके हमराहियों ने शराब के नशे में धुत युवती की झोपड़ी में पहुंच गए और लकड़ी का गट्टर हटाने लगे। उसने पुलिस से कहा कि घर पर कोई नहीं है तो दरोगा ने उसे दीवार के किनारे खींच लिया और एक घंटे के लिए अपने साथ चलने को कहा।
युवती का कहना है कि जब उसने मना किया तो गंदी हरकतें करते हुए बलात्कार का प्रयास किया। इस दौरान सिपाहियों ने भी उसके साथ गंदी हरकते कीं। अपनी आबरू बचाने के लिए युवती जोर जोर से चिल्लाने लगीं तो गांव वाले जाग गए जिससे पूरी पुलिस टीम जीप स्टार्ट कर भाग गयी। इस संबंध में युवती ने अयाना पुलिस को शिकायत की तो उसे वहां से भगा दिया गया।
युवती ने पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह से शिकायत दर्ज कराई है जिसपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले के जांच ले आदेश दे दिए है। एस पी ने जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।