Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मंत्रीजी कहीं लोगों के हाथ जोड़ रहे थे, तो कही सीधे पैर पकड़ ले रहे थे







उप चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे प्रत्याशियों और समर्थकों सहित जनप्रतिनिधियों के चुनाव प्रचार के तौर-तरीके भी बदलते नजर आ रहे है। रात के अंधेरों में गांव की गलियों में मंत्री को घूम-घूम कर मतदातों की मिन्नतें करनी पड़ रही है और पैर छूकर लोगो से वोट मांगना पड़ रहा है।

जंगीपुर विधानसभा के खालिसपुर गांव में सपा के धर्मार्थकार्य राज्यमंत्री विजय मिश्र अपने समर्थकों के साथ पंचायती राजमंत्री कैलाश यादव की पत्नी किसमती देवी के पक्ष में वोट करने के लिए अंधेरी गलियों में घूमते नजर आए। इस दौरान मंत्रीजी कहीं लोगों के हाथ जोड़ रहे थे, तो कही सीधे पैर पकड़ ले रहे थे।

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए विजय मिश्र ने कहा कि जंगीपुर विधानसभा के उप चुनाव में सपा ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएगी। वहीं अन्य पार्टियों के बाबत उन्होंने कहा कि चुनाव में तो निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी जीत का दावा करते हैं।  यह पूछे जाने पर कि इस उपचुनाव में बीएसपी का प्रत्याशी न होने की वजह से बीएसपी कैडर का वोट किधर जाएगा, मंत्री ने सवाल से बचते हुए कहा कि इस उपचुनाव में सपा को सभी जातियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।


Next Story
Share it