धौरहरा विधायक की अध्यक्षता में निकाली गई तिरंगा यात्रा
BY Suryakant Pathak14 Aug 2017 2:08 PM GMT

X
Suryakant Pathak14 Aug 2017 2:08 PM GMT
विधान सभा धौरहरा भारतीय जनता पार्टी विधायक मा0बाला प्रसाद अवस्थी जी की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा निकाली गयी जो की बसढिया चौराहे से धौरहरा होते हुए सिसैया चौराहे पर समापन हुआ तथा सिसैया कर्यालय पर जनता की समस्याओं को सुना व् उचित अधिकारी/कर्मचारी को फोन करके निस्तारण करने को कहा साथ सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल गोदरिया में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम को संबोधित किया और उनके विचारों का बखान किया और देश के लिए शहीद हुए महा पुरुषों के बारे में बताया इस अवसर पर साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व् युवा भाजपा नेता राजीव अवस्थी (लालू भैया), एस0ओ0 धौरहरा, एस0 ओ0 ईसानगर, खमरिया चौकी प्रभारी, रामकिशोर मिश्र, श्रीकांत मिश्र, कफारा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश नंदन पाण्डेय, कन्हैया बाजपेयी, राजकिशोर मौर्या, विक्रम अवस्थी, देवदत्त मिश्र (चौबे), गुड्डू बाजपेयी, रामू मिश्र, के0के0मिश्र, प्रेम गौतम, राजू गौतम, मुन्ना अवस्थी, जय शंकर मिश्र, अंकित मिश्र, लाला अवस्थी, ज्ञानेंद्र अवस्थी(ज्ञानू), शिवांक अवस्थी(ऋषि), आशुतोष मिश्रा(छोटू), निर्भय मिश्रा व् अनेक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-एकलव्य पाठक लखीमपुर
Next Story