Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

धौरहरा विधायक की अध्यक्षता में निकाली गई तिरंगा यात्रा

धौरहरा विधायक की अध्यक्षता में निकाली गई तिरंगा यात्रा
X
विधान सभा धौरहरा भारतीय जनता पार्टी विधायक मा0बाला प्रसाद अवस्थी जी की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा निकाली गयी जो की बसढिया चौराहे से धौरहरा होते हुए सिसैया चौराहे पर समापन हुआ तथा सिसैया कर्यालय पर जनता की समस्याओं को सुना व् उचित अधिकारी/कर्मचारी को फोन करके निस्तारण करने को कहा साथ सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल गोदरिया में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम को संबोधित किया और उनके विचारों का बखान किया और देश के लिए शहीद हुए महा पुरुषों के बारे में बताया इस अवसर पर साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व् युवा भाजपा नेता राजीव अवस्थी (लालू भैया), एस0ओ0 धौरहरा, एस0 ओ0 ईसानगर, खमरिया चौकी प्रभारी, रामकिशोर मिश्र, श्रीकांत मिश्र, कफारा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश नंदन पाण्डेय, कन्हैया बाजपेयी, राजकिशोर मौर्या, विक्रम अवस्थी, देवदत्त मिश्र (चौबे), गुड्डू बाजपेयी, रामू मिश्र, के0के0मिश्र, प्रेम गौतम, राजू गौतम, मुन्ना अवस्थी, जय शंकर मिश्र, अंकित मिश्र, लाला अवस्थी, ज्ञानेंद्र अवस्थी(ज्ञानू), शिवांक अवस्थी(ऋषि), आशुतोष मिश्रा(छोटू), निर्भय मिश्रा व् अनेक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-एकलव्य पाठक लखीमपुर
Next Story
Share it