आबादी के हिसाब से मिले आरक्षण : अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak6 Aug 2017 12:56 AM GMT

X
Suryakant Pathak6 Aug 2017 12:56 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा आरक्षण के मुद्दे पर हम सरकार से कहेंगे कि किसी भी जाति को नाराज ना करें। जिसकी जितनी आबादी है, उस हिसाब से आरक्षण देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 30 को कारगिल शहीद के नाम पर आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लूंगा। नौ अगस्त को अयोध्या। लगातार हमारे कार्यक्रम चल रहे हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से मे वर्ल्ड फेस्टिवल होगा तो वहां जरूर जाएंगे।
शनिवार को छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती पर अखिलेश यादव ने लोहिया पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। समाज की हर बुराई, अन्याय और गैर बराबरी के खिलाफ समाजवादियों का आंदोलन जारी रहेगा। नौ अगस्त से इन मुद्दों पर जनता के बीच निकलेंगे।
कहा कि देश का किसान आय कैसे दोगुनी होगी, इसकी राह देख रहा है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। दावा किया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसी सड़क देश में कहीं नहीं है। सपा सरकार ने जिलों को सड़क से जोड़ने का काम शुरू किया था। अब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को आधा-अधूरा ही छोड़ दिया गया है।
Next Story