उन्नाव में मिले देश विरोधी स्लोगन लिखे गुब्बारे
BY Suryakant Pathak2 Aug 2017 8:14 AM GMT

X
Suryakant Pathak2 Aug 2017 8:14 AM GMT
उन्नाव - आतंकी गतिविधियों की कडिय़ां सुलझाने में जुटी आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की कार्रवाई के बीच स्थानीय खुफिया के इनपुट पर उन्नाव में एक और देश विरोधी गतिविधि पकड़ी गई। एलआइयू की रिपोर्ट पर मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने एक दुकान से 'या दिल पाकिस्तान और वर्ग विशेष के स्लोगन लिखे गुब्बारे बरामद किए हैं। मामले में फुटकर और थोक दुकानदार को हिरासत में लिया गया है।
पूछताछ में गुब्बारे कानपुर में नयागंज के मलिक ट्रेडिंग कंपनी से खरीदे जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस की एक टीम जांच के लिए कानपुर भेजी गई है। जब्त गुब्बारों के पैकेट पर मेड इन चाइना लिखा है। जिले में कहीं और भी ऐसे गुब्बारे तो नहीं बिक रहे, एसपी ने इसकी जांच के लिए सभी थानों को निर्देश दिए हैं। दुकानदारों से अपील की गई है कि देश विरोधी स्लोगन प्रिंट मिलने पर तत्काल पुलिस को जानकारी दें।
एबीनगर निवासी रज्जब अली घर पर ही किराने की दुकान चलाता है। आठ दिन पहले पड़ोस का एक बच्चा दुकान से गुब्बारा खरीदकर ले गया था।
गुब्बारे को फुलाया तो उस पर 'या दिल पाकिस्तान लिखा था। बच्चे ने यह बात जब दुकानदार को बताई तो वह भौचक्का रह गया। चेक करने पर और गुब्बारों पर भी इसी तरह का स्लोगन प्रिंट मिला। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों तक मामला पहुंचने पर कोतवाली पुलिस रज्जब अली को कोतवाली ले आई। पूछताछ में उसने बताया कि गुब्बारे का पैकेट केसरगंज में थोक किराना कारोबारी पुरानी बाजार निवासी पप्पू की दुकान से खरीदा था।
पप्पू को कोतवाली बुलवाकर पूछताछ की गई तो उसने गुब्बारे कानपुर में नयागंज के मलिक ट्रेडिंग कंपनी से खरीदने की बात कही। पुलिस ने जब्त किए गए पैकेट को खोला तो गुब्बारों पर वर्ग विशेष की आस्था वाले चिह्न प्रिंट मिले। इस सूचना पर देर शाम हिंदू संगठन के सदस्य भी कोतवाली पहुंच गए और जल्द मामले का पर्दाफाश किए जाने की मांग की।
एसपी नेहा पांडेय ने बताया कि गुब्बारे में पाकिस्तान का झंडा प्रिंट होने के साथ विशेष समुदाय की आस्था वाले चिह्न प्रिंट होने की सूचना मिली थी। कोतवाली पुलिस को जांच का निर्देश दिया गया है। कोतवाली में देर रात तक पूछताछ जारी थी।
Next Story