लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रों को बड़ी राहत, बढ़ी हुई हॉस्टल फीस वापस ली।
BY Suryakant Pathak22 July 2017 3:57 PM GMT

X
Suryakant Pathak22 July 2017 3:57 PM GMT
आखिर एलयू ने छात्र संगठनों के आंदोलन के बाद बढ़ी हुई हॉस्टल फीस शनिवार को वापस ले ली। यानी हॉस्टल फीस स्ट्रक्चर पिछले साल की तरह ही रहेगा। हालांकि इस साल चार हॉस्टल (दो बॉयज, दो गर्ल्स) सेल्फ फाइनेंस के दायरे में होंगे।
पिछले साल दो हॉस्टल (एक बॉयज, एक गर्ल्स) सेल्फ फाइनेंस के दायरे में थे। सेल्फ फाइनेंस हॉस्टल स्ववितत्तपोषित पाठ्यक्रमों के लिए अनिवार्य नहीं होगा।
ज्यादा सुविधाओं की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स अपनी मर्जी से इन हॉस्टल मे रह सकेंगे। कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने अगले साल हॉस्टल फीस बढ़ाने के लिए अभी से समिति बनाने के निर्देश दिए हैं।
छह गुना बढ़ा दी थी फीस
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों के स्टूडेंट्स की हॉस्टल फीस छह गुना तक बढ़ा दी थी। पिछले साल तक सभी स्टूडेंट्स से एक समान हॉस्टल फीस ली जाती थी। इस साल सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों के लिए सेल्फ फाइनेंस हॉस्टल की नई व्यवस्था लागू की गई थी। पिछले साल तक विवि में केवल दो हॉस्टल ही सेल्फ फाइनेंस के दायरे में थे। एबीवीपी और समाजवादी छात्र सभा ने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को जमकर हंगामा किया था।
लविवि प्रशासन ने स्टूडेंट्स ने शनिवार को साढ़े तीन बजे वार्ता के लिए बुलाया था। वार्ता के बाद कुलपति ने बढ़ी फीस वापस लेने का एलान किया। इससे स्टूडेंट्स में खुशी की लहर दौड़ गई।
जानिए आपको कितनी मिली राहत
सेल्फ फाइनेंस वाले में एक बेड वाले कमरे की फीस पिछले साल 18 हजार थी जिसे बढ़ाकर 39,750 रुपये और दो बेड वाले कमरे का 15,600 रुपये से बढ़ाकर 25,350 रुपये कर दी गई थी। सामान्य हॉस्टल की फीस में भी बढ़ोतरी की गई थी। फीस बढ़ोतरी के बाद एक बेड वाले कमरे की फीस 6400 रुपये से बढ़कर 9000 और दो बेड वाले कमरे की फीस 5800 रुपये से बढ़ाकर 8850 रुपये हॉस्टल फीस होनी थी। अब पिछले साल के बराबर ही फीस देनी होगी जिससे स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी।
Next Story