ट्रक और कार में भीषण टक्कर, 7 की मौत
BY Suryakant Pathak11 July 2017 5:50 AM GMT

X
Suryakant Pathak11 July 2017 5:50 AM GMT
प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई.
हादसा मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंडीपुर गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग इलाहाबाद से लखनऊ जा रहे थे, तभी उनकी टक्कर सामने से आ रही एक ट्रक से हो गई. मृतकों में चार महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन कार सवार सभी लोगों की मौत की वजह से अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बता दें सोमवार से ही जिले में रूक-रूककर भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
Next Story