Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजम खान की जुबान काटने पर ईनाम रखने वाले पर केस दर्ज

आजम खान की जुबान काटने पर ईनाम रखने वाले पर केस दर्ज
X

रामपुर- भारतीय सेना पर बयान के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की जुबान काटने वाले पर ईनाम घोषित करने वाले के खिलाफ आज रामपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। रामपुर से विधायक आजम खां के प्रतिनिधि ने यह केस दर्ज कराया है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की जुबान काटने पर 50 लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा करने वाले विश्व हिंदू परिषद के नेता की मुश्किलें बढ़ रही हैं। विश्व हिंदू परिषद ने नेता राजेश कुमार अवस्थी के खिलाफ रामपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनके खिलाफ ईनाम देने के बयान पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत खां शानू की तहरीर पर गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। शाहजहांपुर के विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री राजेश कुमार अवस्थी के साथ नव निर्माण सेना मेरठ के अध्यक्ष अमित जानी को नामजद किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद के शाहजहांपुर के जिला महामंत्री ने आजम की जुबान काटने वाले को 50 लाख रुपये इनाम देने का एलान कर विवादित बयान दे डाला। उनकी टिप्पणी के बाद से प्रदेश में आजम खां के खिलाफ काफी आक्रोश फैल गया था।

Next Story
Share it