पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने किया प्राण-घात हमला-जेपी यादव
BY Suryakant Pathak2 July 2017 4:19 AM GMT

X
Suryakant Pathak2 July 2017 4:19 AM GMT
खेतासराय(जौनपुर)-
शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हौसला बुलन्द दबंगो ने लाठी-डण्डा लेकर युवक घर प्राण-घात हमला कर दिया। जिसमे एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मानीखुर्द गांव में शनिवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने लाठी-डण्डा लेकर उक्त गांव निवासी फिरोज के घर प्राण-घात हमला कर दिया। जिसमे अफशरी पत्नी फिरोज (55), सालिम पुत्र फिरोज (38) वर्ष घायल हो गये। हल्ला गुहार सुनकर जब तक लोग एकत्र हुए तब तक दबंगो ने लाठी-डण्डा से पीट-पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। और मौका देख फरार हो गये। मौके पर पहुचे लोगो ने घायलो को आनन-फानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गये। जहाँ इलाज हुआ जहाँ सलीम की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना भुक्त भोगी ने पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस मामले की छान बीन कररही है
Next Story