Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

11 बजे तक सीतापुर में सबसे ज्यादा, कानपुर में सबसे कम वोटिंग

11 बजे तक सीतापुर में सबसे ज्यादा, कानपुर में सबसे कम वोटिंग
X
यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। आज लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर उन्नाव, कानपुर, इटावा, मैनपुरी सहित 12 जिलों की 69 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मतदान के ल‌िए लोगों में काफी उत्साह द‌िखा। म‌ल‌िहाबाद मसीढा में वोट डालने के ल‌िए लोगों की लंबी लाइन लगी। लखनऊ के पॉल‌िटेक्नीक इलाके में ईवीएम खराब होने के चलते एक घंटे देर से वोट‌िंग शुरू हुई। बाराबंकी की मीनाक्षी त‌िवारी व‌िदाई से पहले वोट डालने पहुंची। सुबह 11 बजे तक 23.84 प्रतिशत तक मतदान हुआ।
देखें अलग-अलग जिलों में सुबह नौ बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान-

औरैया- 22.7 प्रतिशत
बाराबंकी- 25.5 प्रतिशत
इटावा- 23.07 प्रतिशत

फर्रुखाबाद- 24.38 प्रतिशत
हरदोई- 24.5 प्रतिशत
कन्नौज- 25.67 प्रतिशत

कानपुर देहात- 24.75 प्रतिशत
कानपुर नगर- 20.55 प्रतिशत
लखनऊ- 23.33 प्रतिशत

मैनपुरी- 23.13 प्रतिशत
सीतापुर- 27.78 प्रतिशत
उन्नाव- 21.23 प्रतिशत

826 प्रत्याशियों के बीच हो रहे इस चुनाव में 2.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने 3,618 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

आयोग ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए 61 सामान्य ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी व वेब कास्टिंग कराई जाएगी। निगरानी के लिए 3,123 डिजिटल व 1,411 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 2,200 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग होगी।
Next Story
Share it