Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा हमें सिर्फ लाइन मे लगाना जानती है – अखिलेश यादव

भाजपा हमें सिर्फ लाइन मे लगाना जानती है – अखिलेश यादव
X

मैनपुरी के करहल विधानसभा के आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश के लोगों को सिर्फ लाइन मे लगाना जानती है। जबसे यह सरकार बनी है, पूरा देश किसी न किसी बहाने लाइन मे ही लगा हुआ है। अभी हाल मे ही नोटबंदी के बहाने इस सरकार ने हम सभी को लाइन मे खड़ा कर दिया। हमारी मेहनत की कमाई को काला धन बता दिया, जबकि मेरी अपनी समझ के अनुसार कोई पैसा काला या सफ़ेद नहीं होता है, उसके कमाने के तरीके काले और सफ़ेद होते हैं। उन्हे हमारे देश के मजदूरों, किसानों और कारीगरों के कमाने के तरीके काले दिखाई दे रहे थे। इनसे सावधान रहना हौर आने वाली 19 फरवरी को सिर्फ सायकिल वाला बटन दबाना ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it