भाजपा हमें सिर्फ लाइन मे लगाना जानती है – अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak16 Feb 2017 7:19 AM GMT
X
Suryakant Pathak16 Feb 2017 7:19 AM GMT
मैनपुरी के करहल विधानसभा के आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश के लोगों को सिर्फ लाइन मे लगाना जानती है। जबसे यह सरकार बनी है, पूरा देश किसी न किसी बहाने लाइन मे ही लगा हुआ है। अभी हाल मे ही नोटबंदी के बहाने इस सरकार ने हम सभी को लाइन मे खड़ा कर दिया। हमारी मेहनत की कमाई को काला धन बता दिया, जबकि मेरी अपनी समझ के अनुसार कोई पैसा काला या सफ़ेद नहीं होता है, उसके कमाने के तरीके काले और सफ़ेद होते हैं। उन्हे हमारे देश के मजदूरों, किसानों और कारीगरों के कमाने के तरीके काले दिखाई दे रहे थे। इनसे सावधान रहना हौर आने वाली 19 फरवरी को सिर्फ सायकिल वाला बटन दबाना ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story