Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नेताजी को दिल्ली की गद्दी पर बिठाये बिना किसानों, गरीबों, मजदूरों का भला होने वाला नहीं है – शिवपाल सिंह

नेताजी को दिल्ली की गद्दी पर बिठाये बिना किसानों, गरीबों, मजदूरों का भला होने वाला नहीं है – शिवपाल सिंह
X

इटावा, जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक शिवपाल सिंह यादव अपनी विधानसभा क्षेत्र के अपूरपुर, बेर, बिरसिंहपुर, लखनपुर, पाठकपुरा और खेड़ा बुजुर्ग आदि गांवों का दौरा किया, लोगो के घर – घर गए,आगामी 19 फरवरी को सायकिल का बटन दबाने की अपील की और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुये कहा कि यदि उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य चाहिए तो नेताजी मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में दिल्ली की गद्दी पर भी कब्जा करना होगा। उन्होंने कहा कि नेताजी जब भी सत्ता में आये तो गरीबों, मजदूरों, किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए ऐसी योजनाएं बनायी जिससे इन लोगों का भला हो सके। जबकि केन्द्र की सरकार ने नोटबंदी करके सबसे ज्यादा नुकसान किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का ही किया है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it