मुलायम सिंह ने की भावुक अपील : हमारे शिवपाल को जिता देना
BY Suryakant Pathak13 Feb 2017 9:42 AM GMT
X
Suryakant Pathak13 Feb 2017 9:42 AM GMT
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, जिसे जसवंत नगर विधानसभा के लोग पूजने की हद तक सम्मान देते हैं। आज जसवंत नगर विधानसभा मे आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे शिवपाल को जिता देना। यह वाक्य कहने के बाद वे भावुक हो गए,उनका गला अवरुद्ध हो गया और रो न पड़ें, इसलिए अपना विषय बदल कर बोलने लगे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story