Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधानसभा कार्यकर्ता सम्मलेन मे मुख्यअतिथि शैलेन्द्र यादव "ललई"

विधानसभा कार्यकर्ता सम्मलेन मे मुख्यअतिथि शैलेन्द्र यादव ललई
X
बदलापुर और जौनपुर सदर विधानसभा सपा कार्यकर्ता सम्मलेन मे काफी संख्या मे कार्यकर्ता पहुँचे उत्तर प्रदेश सरकार मे ऊर्जा व नियोजन मंत्री श्री शैलेन्द्र यादव "ललई" ने कहा कि समाजवादी सरकार के शानदार मुख्यमंत्री व हम सब के नेता माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने उत्तर प्रदेश के विकास के सपने को पूरा करने का काम किया है जबकि आज पूरे भारत में सरकार द्वारा दिए जा रहे सबसे महंगे लोहिया आवास , जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना , सड़क , सिंचाई मुफ्त , सोलर लाइट और समाजवादी पेंशन के द्वारा ग्रामीणों के हितों में तमाम काम किये गए हैं और इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी बधाई के पात्र हैं और उनकी जितनी भी तारीफ की जाये उतनी कम है कि उन्होंने बहुत कम समय में ही उत्तर प्रदेश का विकास किया और अपने सहृदयी छवि से लोगों के हृदय में अपना विशेष स्थान बनाया है और हम सब उन्हीं से प्रेरणा और मार्गदर्शन लेते हुए जनता के बीच जनता बीच जनता का काम करते हैं ,

ओम प्रकाश "बाबा दुबे " और सपा काँग्रेस संयुक्त नदीम जावेद उक्त अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकरी उपस्थित थे ।


जय प्रकाश यादव
Next Story
Share it