Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौसी में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में पांच इनामी बदमाश घायल, 90 हजार की नकदी व तमंचे बरामद

चंदौसी में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में पांच इनामी बदमाश घायल, 90 हजार की नकदी व तमंचे बरामद
X

पुलिस ने चंदौसी में रिफाइंड और थोक व्यापारी से लूट का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि रविवार को एचोड़ा कंबोह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में पांच इनामी बदमाश घायल हो गए। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। पकड़े गए बदमाशों ने ही चंदौसी में व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से 90 हजार की नकदी, कार, बाइक, तमंचे बरामद हुए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र देने का निर्णय लिया है।

रविवार को एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि 22 दिसंबर 2021 को चंदौसी के मोहल्ला गोपाल में रिफाइंड और तेल के थोक व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने पांच लाख रुपये की लूट की थी। तभी से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। जनपद की पुलिस और सर्विलांस टीमें बदमाशों के पीछे थी। रविवार को थाना एचोडा कंबोह पुलिस को लूट व चोरी करने वाले बदमाशों की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस का जोया से इकौंदा मार्ग पर बदमाशों से आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया और कार में सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस की फायरिंग में बाइक सवार दोनों बदमाश घायल हो गए।

पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम दीपक निवासी गांव बैटला, हैप्पी निवासी सादत सराय सिरसी थाना हजरतनगर गढ़ी बताए हैं। फरार कार सवार बदमाशों के पीछे एसओजी और सर्विलांस टीम लग गई। दोनों टीम की सूचना पर चंदौसी पुलिस ने नेहटा चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। वहां पर भी बदमाशों से पुलिस का आमना-सामना हुआ। पुलिस को देख बदमाशों ने पीछे कार मोड़ने का प्रयास किया। तेजी में मोड़ने पर कार पलट गई। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। फायर चंदौसी कोतवाली में तैनात सिपाही अभिषेक की दायीं टांग में लगी। घायल सिपाही अभिषेक मूल रूप से जनपद बिजनौर के रहने वाले हैं।

इसके अलावा पुलिस की फायरिंग में तीनों बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मुकेश, मुनेश निवासी सादस सराय सिरसी थाना हजरतनगर गढ़ी, परवेज निवासी पैगा काशीपुर उत्तराखंड बताए हैं। घायल बदमाशों और सिपाही को सीएचसी में उपचारित कराया गया। बाइक सवार बदमाशों के पास से एक बाइक, दो तमंचे, पांच कारतूस, दो खोखे तमंचों में फंसे हुए बरामद हुए हैं। कार सवार बदमाशों के पास से एक कार, 90 हजार रुपये की नकदी, तीन तमंचे, एक खोखा, कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाशों ने चंदौसी में 22 दिसंबर 2021 को मोहल्ला गोपाल में रिफाइंड एवं तेल थोक व्यापारी के प्रतिष्ठान से पांच लाख रुपये की लूट की वारदात स्वीकारी है।

टीम में यह रहे शामिल

थानाध्यक्ष एचोड़ा कंबोह संदीप बालियान, सर्विलांस प्रभारी सुभाष मावी टीम के साथ, एसओजी प्रभारी मनोज वर्मा लटीम के साथ, एसआई बिजेंद्र कुमार, एसआई धनवीर सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, चंदौसी कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, एसएसआई संजय कुमार, एसआई उपेंद्र मलिक, शईद खां, बलराम आदि रहे।

व्यापारी से लूटी रकम से बदमाशों ने देहरादून, हरिद्वार में की मौज मस्ती

व्यापारी से लूटी गई रकम से बदमाशों ने देहरादून और हरिद्वार में मौज मस्ती की थी। वहां से लौटकर बदमाशों ने मुरादाबाद के दलपतपुर में सराफ के साथ लूट में विफल होने पर गोली मार दी थी। गैंग में शामिल गांव बैठला निवासी दीपक रेकी करता था। चंदौसी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर भी उसने ही रेकी की थी।

एसपी के मुताबिक चंदौसी में व्यापारी से लूट में छह बदमाश शामिल थे। तीन ने बाइक पर रहकर वारदात की थी तथा तीन अन्य रेकी व सपोर्ट में शामिल थे। टीम में शामिल अधिकारियों के मुताबिक सिरसी में एक व्यापारी को चंदौसी के व्यापारी का भुगतान करते हुए बदमाश दीपक ने देखा था। इसके बाद दीपक ने रेकी की। पता लगाया कि किस समय व्यापारी के प्रतिष्ठान भुगतान की रकम आती है। 22 दिसंबर को बदमाशों ने शाम 6.40 बजे वारदात की थी। रेकी कर रहे बाइक सवार दो बदमाश आधा घंटे पहले ही आ गए थे। मोहल्ला गोपाल में प्रतिष्ठान के आसपास भीड़ देकर उन्होंने वारदात करने वाले बदमाशों को भेज दिया था और आधे घंटे बाद घटना की थी। वहां से घायल पांचों बदमाश और फरार छठा बदमाश चंदौसी से वारदात कर हरिद्वार पहुंच गए थे। इसके बाद देहरादून, काशीपुर, मसूरी रहे और मौज मस्ती की थी। वहां लौटकर बदमाशों ने 20 जनवरी को मुरादाबाद के दलपतपुर में सराफ के साथ लूट की कोशिश की थी। वहां व्यापारी के विरोध के कारण रामपुर निवासी बदमाश शिवा पकड़ा गया, तब इन बदमाशों के नाम सामने आए थे। मुरादाबाद जनपद की पांच टीम और संभल जनपद की एसओसी, सर्विलांस टीम उनके पीछे लगी थीं। सर्विलांस के जरिए संभल पुलिस की रविवार को एचोडा कंबोह में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई।

मुकेश व मुनेश है सगे भाई, पहले भी जा चुके जेल

पुलिस के मुताबिक मुकेश व मुनेश दोनों सगे भाई हैं। लूट की वारदात के मामले में मुकेश पहले भी जेल जा चुका है। उत्तराखंड के कांशीपुर निवासी परवेज की मुलाकात रामपुर निवासी शिवा से कराई थी।

बचने लिए तैयार रखते थे प्लान बी

पुलिस के मुताबिक गांव बैठला निवासी दीपक ने मुरादाबाद में कमरा ले रखा है। वहीं रेकी करता था। चंदौसी में रेकी करने के बाद दीपक ने सभी को मुरादाबाद कमरे पर बुलाया था और वहीं से वारदात की साजिश रची थी। टीम में शामिल अधिकारियों के मुताबिक बदमाश बाइक से वारदात को अंजाम देते थे। यदि किहीं कारण से बाइक बीच फंसती है तो घटना स्थल से कुछ दूरी पर दूसरी ओर कार भी भागने के लिए तैयार रखते थे। इसी कार में आरोपी पकड़े गए हैं।

दो बार बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गोली लगी तथा एक सिपाही भी घायल हुआ है। बदमाशों से पास से हथियार व बैग में रखी नकदी बरामद हुई है। यह वही बैग है, जो चंदौसी में व्यापारी के प्रतिष्ठान पर लूट के समय इस्तेमाल किया गया था। सभी बदमाश ईनामी हैं। अपर मुख्य सचिव गृह ने भी टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया है। -चक्रेश मिश्र, एसपी मिश्र

Next Story
Share it