Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में निकला जुलूस- ए- मोहम्मदी बना आपसी सौहार्द की मिशाल

अयोध्या में निकला जुलूस- ए- मोहम्मदी बना आपसी सौहार्द की मिशाल
X

अयोध्या। पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर बकसरिया टोला स्थित हजरत शेख समसुद्दीन फरियाद रस की मजार से जुलूस ए मोहम्मदी पूरी शान और शौकत एवं अकीदत से निकाली गई। बमुश्किल 200 मीटर का फासला तय करते करते ऋण मोचनघाट चौराहा पर हजरत इब्राहिम शाह के आस्ताने एवं सैयदवाड़ा से आने वाली अंजुमन भी जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हुई। इसके बाद जुलूस ए मोहम्मदी कदीमी रास्ते से होते हुए भारी लाव लश्कर के साथ अशर्फी भवन चौराहा पहुंचा। जहां जुलूस में शामिल दूरदराज के नात ए मुशायरा पढ़ने वाले शामिल हुए। यहां विभिन्न अंजुमन से जुड़े लोगों ने नात पेशकर समां बांधा। यही सामूहिक रूप से बधाई का आदान प्रदान किया गया। इस दौरान इस्लाम के साथ देश और तिरंगे के प्रति भी अनुराग अर्पित हुआ, तो कुछ लोग कुछ ही कदम के फैसले पर जुलूस ए मोहम्मदी में गंगा जमुना की धारा प्रवाहित हुई।

सर्व धर्म सद्भाव समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान "नन्हेभाई" जुलूस की अगुवाई करते हुए पहुंचे तो सभी उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान इमरान अंसारी बब्लू भाई, सुल्तान अंसारी, इरफान अंसारी, मो आजम खां, अच्छन खान, मो शाहिद, दुलारे भाई, पार्षद हाजी असद, मो शोयब खान, शेरू खान, महताब अहमद, काशिम शेख, मो अब्दुल हाकिम, आशिफ़, काशीफ शेख चौधरी, अतीक बाबा, हाजी सईद अहमद,शाहिद, बाबू खान, अब्दुल क़ादिर आदि शामिल रहे।

जुलूस ए मोहम्मदी का कारवां जब आगे बढ़ा दो कटरा मोहल्ले में नौशाद आलम, आरजेबी थाना निकट जनाब हाजी बाबू, कांग्रेस पार्टी के नेता मो. आफाक उर्फ भोलू भाई के नेतृत्व में सभी का स्वागत सम्मान खैर मकदम किया गया।

जबकि टेढ़ी बाजार पहुंचने पर समाजसेवी अब्दुल हकीम तथा मोहल्ला कजियाना पर अच्छन खान, मोहम्मद शाहिद खान, दुलारे भाई, मोहम्मद आजम, मो शाहिद तथा धर्म कांटा पर पहुंचने पर मो. चाँद के द्वारा जुलूस में शामिल सभी का स्वागत व इस्तकबाल किया गया। जुलूस ए मोहम्मदी का समापन बिजली शहीद के मजार पर हुआ। जहां पर विभिन्न अखाड़ों के युवाओं द्वारा नात पेश किया गया और सभी को बड़ा गिफ्ट भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान काफी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई।

Next Story
Share it