Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुक्कुट पालन के पच्चीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ,किसानों को प्रशिक्षित कर जागरूक किया जायेगा।

कुक्कुट पालन के पच्चीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ,किसानों को प्रशिक्षित कर जागरूक किया जायेगा।
X

सुमित यादव

#Unnao :-कृषि विज्ञान केंद्र धौरा उन्नाव द्वारा अनुसूचित जाति उपजाति योजना के अंतर्गत कौशल विकास एवं उद्दमिता हेतु पशुपालन विषय के अंतर्गत बकरी पालन एवं कुक्कुट पालन पर 25 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया, जिसमें हसनगंज व औरास ब्लॉक के एससी (SC) जाति के 50 कृषक, कृषक महिला एवं ग्रामीण युवायों ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त प्रशिक्षण में परीक्षार्थीयों को उद्यम करने हेतु बकरी/कुक्कुट पालन विषय पर जानकारी दी जा रही है। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉक्टर ए के सिंह द्वारा किया गया तथा केंद्र के सभी वैज्ञानिक डा अर्चना सिंह, डा धीरज तिवारी, डा रतना सहाय, डा सुनील सिंह, डा जय कुमार यादव, डा विनीता सिहं व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Next Story
Share it