Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महामंडलेश्वर अमरानंददास को सन्तों ने किया नमन, भंडारा आयोजित

महामंडलेश्वर अमरानंददास को सन्तों ने किया नमन, भंडारा आयोजित
X

अयोध्या। विद्याकुंड स्थित श्रीगोपालधाम मंदिर के साकेतवासी महंत महामंडलेश्वर स्वामी अमरानंददास महराज की प्रथम पुण्यतिथि शुक्रवार को सुबह मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।

इस मंदिर के वर्तमान महंत स्वामी सच्चिदानंद महराज के पावन सानिध्य में प्रातः काल मंदिर में पूजन अर्चन महाआरती आदि का आयोजन हुआ। इसके उपरांत महामंडलेश्वर स्वामी अमरानंददास महराज के चित्र पुष्प पर अर्पित कर अयोध्या के संत-महंत शिष्य व अयोध्या नगरवासियों ने उन्हें नमन व याद किया।

इस दौरान मंदिर के वर्तमान महंत सच्चिदानंद महराज ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी अमरानंददास महराज साधुता, विद्वता व निर्मल छवि के सिद्ध संत रहे। उनकी ख्याति दूर-दूर तक प्रसिद्ध रही है। वे मंदिर में भगवान की आराधना में लीन रहते थे। वे सभी भक्तों को सदमार्ग प्रदान करते थे। इस दौरान मंदिर में साधु संतों शिष्यो आदि का भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें पूरी अयोध्या व हनुमानगढ़ी के सभी प्रमुख संत महंत व कई प्रान्त जनपदों के शिष्यगण आदि शामिल रहे। यहां आए सभी संतो को दक्षिणा व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मन्दिर के वर्तमान महंत स्वामी सच्चिदानंददास महराज ने बताया कि इस दौरान महामंडलेश्वर प्रेमशंकर दास, महंत राजीव लोचनशरण, महंत उमेशदास, महंत शैलेशदास, महंत संजयदास, महंत हरिभजनदास, संतदास, शिष्य बक्सर वाले सुरेश पांडेय, टुनटुन यादव, अवधेशदास, महंत रामजीदास, सुनीलदास, शशिभूषण शास्त्री, लालमन सिंह, राजेंद्र यादव, अवधेश, जगदेव, मोहन यादव व रमाशंकर यादव सहित अन्य संत महंत काफी संख्या में शामिल रहे।

Next Story
Share it