Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में दलित गरीबों ने किया प्रदर्शन

जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में दलित गरीबों ने किया प्रदर्शन
X

- आर्थिक जनगणना बीपीएल सूची से बभनियांव थाना गाँव के दलितो गरीबों का नाम कई बर्षों से गायब है...

चंदौली कमालपुर । सपा नेता एवं जिलापंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के बभनियांव थाना गाँव में दलित गरीबो का आर्थिक जनगणना बीपीएल सूची में नाम नहीं होने के कारण गाँव के पात्र दलित गरीबों को आवास का लाभ नहीं मिलता है ग्रामीण पात्र होते हुवे भी टूटी फूटी झोपड़ियों कच्चे खड़हर मकानों में गरीबी लाचारी की जिंदगी जीने को विवश हैं अंजनी सिंह ने कहा भाजपा सरकार में चौतरफा मनमर्जी का राज है। गरीब दलित श्रमिक किसान नौजवान महिलाएं सबका जीना हराम हो गया है कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही बस भोली भाली जनता को भ्रमित कर वोट लेने का काम करती है ग्रामीणों का हाल जानने पहुँचे जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह से लोगों की समस्याओं को सुना कहा कि जिलाधिकारी चन्दौली से मिल कर माँग करूंगा कि गरीबो का नाम पात्र गृहस्थी एवम बी पी एल कार्ड सूची में जोड़ा जाय तथा गाँव कि समस्या बड़ी एवं पुरानी है। समस्या को संज्ञान में लेते हुवे जिलाधिकारी गाँव के वंचित लोगों का नाम आर्थिक जनगणना सूची में तत्काल शामिल कराने की प्रक्रिया पूरी कर शासनादेश कराएं ताकी गाँव के पात्र गरीबों दलित परिवारों को आवास की सुविधा मुहैया ह इस अवसर पर माया देवी कलावती देवी सरिता देवी सुलाखी देवी सावित्री संजू फुलझारी सुमन बगेश्वरी देवी संजीवन राम रामविलास मंटू सत्येंद्र जितेंद्र सुनील बाबू राजेंद्र धर्मेंद्र कमला प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : चंदौली ब्यूरो

Next Story
Share it